LokSabhaElections2024DrJitenderSinghBJP Jammu KashmirAbkibaar400paar

जनता की होगी मन मानी,
संसद में गूंजेगी डॉ. जितेंद्र सिंह की वाणी।
उधमपुर लोकसभा चुनावी क्षेत्र के ज़िला किश्तवाड़ में चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा किश्तवाड़ द्वारा ज़िला अध्यक्ष श्री रॉकी गोस्वामी जी की अध्यक्षता में दूर दराज़ मंडल दच्छन के दिलगूट, भटपोरा, सुरनू, कियार, गनाईपोरा, गुजर कोठन आदि गाँवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह जी को पुनः प्रचण्ड बहुमत से जिताने की अपील की एवं समस्त ग्रामवासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूर्ण करने के लिए मंडल दच्छन के ग्रामवासि एवं भाजपा कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं।
इस अवसर पर भाजयूमो मंडल प्रधान दच्छन श्री इंद्रजीत ठाकुर जी, भाजयूमो मंडल प्रधान किश्तवाड़ श्री राहुल शान जी, भाजयूमो ज़िला उपाध्यक्ष किश्तवाड़ श्री वीपी सिंह जी, लोकेश परिहार, इंद्रजीत धर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
LokSabhaElections2024
DrJitenderSingh
BJP Jammu Kashmir
Abkibaar400paar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *